सेवारत चिकित्सक संघ ने पूर्व मंत्री के खिलाफ़ खोला मोर्चा:काली पट्टी बांधकर किया काम, डॉक्टर्स पर अभद्र टिप्पणी के लिए राजेंद्र गुढ़ा पर कार्रवाई की मांग
सेवारत चिकित्सक संघ ने पूर्व मंत्री के खिलाफ़ खोला मोर्चा:काली पट्टी बांधकर किया काम, डॉक्टर्स पर अभद्र टिप्पणी के लिए राजेंद्र गुढ़ा पर कार्रवाई की मांग

खेतड़ी : जिला अस्पताल में धरने के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्रसिंह गुढ़ा द्वारा डॉक्टर्स के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने विरोध जताया है। डॉक्टर्स ने बुधवार को उप जिला अस्पताल में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। इस दौरान पूर्व मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।
पीएमओ डॉ अक्षय कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने 28 जून को बीडीके अस्पताल में धरना दिया था। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य डॉक्टर्स के लिए अमर्यादित, अशोभनीय और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। जिससे डॉक्टर्स आहत हुए हैं।
डॉक्टर्स के लिए अभद्र भाषा काम में लेने वाले पूर्व विधायक राजेंद्र गुढा के खिलाफ शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं कानूनी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में जिले और प्रदेश भर में डाक्टरो का आंदोलन मुखर होता जाएगा। डॉक्टरो के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी और अस्पताल में धरना प्रदर्शन से अशांति फैलाने, मरीज के इलाज में व्यवधान करने पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया कि तीन दिन में कार्रवाई नहीं की गई तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस मौके पर डॉ अक्षय कुमार शर्मा, डॉ एम एल रावत, डॉ शेर सिंह निर्वाण, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।