अब शहर में प्राइवेट बसों की एंट्री होगी बंद:खेतड़ी रोड पर निजी बस स्टैंड पर लगेगी बसें, बीच रास्ते में नही होगा स्टॉपेज
अब शहर में प्राइवेट बसों की एंट्री होगी बंद:खेतड़ी रोड पर निजी बस स्टैंड पर लगेगी बसें, बीच रास्ते में नही होगा स्टॉपेज
नीमकाथाना : नीमकाथाना प्राइवेट बसों के ठहराव के लिए आज नगर परिषद में बैठक आयोजित हुई। सुभाष मंडी में जहां निजी बसों का ठहराव होता था अब 10 जुलाई से वहां पर बसों का ठहराव नहीं होगा। बसें खेतड़ी रोड़ पर स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर लगेंगी।
शहर के सुभाष मंडी में दो जगहों पर नगर परिषद पार्किंग स्थल बनाएगी। अब जहां पर ग्रामीण और अन्य शहरों में जाने के लिए बसें लगती हैं वहां पर बाइकों के लिए पार्किंग स्थल बनेगा और उसके सामने अन्नपूर्णा रसोई के पास गाड़ियों की पार्किंग होगी। इसके साथ ही सब्जी मंडी में स्थित बड़ के पेड़ के पास टैक्सी स्टैंड होगा। नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीणा ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है, जिससे अब लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। कलेक्टर शरद मेहरा ने भी कई बार अधिकारियों को नीमकाथाना ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए निर्देश दिए थे।
बीच रास्ते में नहीं बैठा सकेंगे सवारी
निजी और रोडवेज बस अब बीच रास्ते में सवारी नहीं बैठ सकेंगे। नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीणा ने कहा कि निजी बस और रोडवेज बसों के ड्राइवर बीच रास्ते में बसों को रोक कर सवारियां बैठाते थे, जिससे शहर में लंबा जाम लग जाता था। अब इसके लिए ट्रैफिक इंचार्ज सुरेश कुमार और आरटीओ राजेंद्र कुमार को निर्देश दिए गए हैं कि बीच रास्ते में जो भी बसें रूकती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इन बसों का होगा प्राइवेट बस स्टैंड पर ठहराव
सीकर से उदयपुरवाटी, कांवट से शाहपुरा, गणेश्वर से टोडा और शाहपुरा, पाटन से कोटपूतली, मावंडा से डाबला, जयपुर से खेतड़ी, श्रीमाधोपुर से रींगस की निजी बसों का ठहराव अभी प्राइवेट बस स्टैंड खेतड़ी रोड पर होगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1644400


