खेतड़ीनगर : खेतडी उपखण्ड के तातीजा में निकिता ज्वैर्ल्स के मालिक प्रीतम शर्मा ने खेतडी विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर का जन्मदिवस पर सम्मान किया। खेतडीनगर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रीतम शर्मा ने विधायक धर्मपाल गुर्जर को 31 किलो की माला पहनाकर जन्मदिवस की बधाई दी। साथ ही दीर्घआयु की भी कामना की।