[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेता प्रतिपक्ष जूली बोले- नौकरियां खा रही सरकार:400 पार की बात करने वाले 200 पार पर सिमट गए, आगे साफ हो जाएंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नेता प्रतिपक्ष जूली बोले- नौकरियां खा रही सरकार:400 पार की बात करने वाले 200 पार पर सिमट गए, आगे साफ हो जाएंगे

नेता प्रतिपक्ष जूली बोले- नौकरियां खा रही सरकार:400 पार की बात करने वाले 200 पार पर सिमट गए, आगे साफ हो जाएंगे

जयपुर : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा-सीएम भजनलाल शर्मा कह रहे थे, हमने 20 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। सीएम यह बताएं कि इन पदों की विज्ञप्ति आपने जारी की थी क्या? आपका इन भर्तियों में क्या योगदान है। ये तो सब कांग्रेस राज की भर्तियां थीं। सारी कार्रवाई तो कांग्रेस राज में हुई थी। आपके समय में कितनी भर्तियां निकलीं, कितनी भर्तियों का कैलेंडर जारी किया, सरकार उसका विवरण बताए। जूली सोमवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

जूली ने कहा- आप नौकरी दे कहां रहे हो, आप तो नौकरी खाने का काम कर रहे हो। राजीव गांधी युवा मित्रों को हटा दिया, नए जिलों का रिव्यू करके उन्हें खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। नए जिलों में नए पदों से कितने युवाओं को रोजगार मिलता। अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को बंद कर रहे हैं। इनमें नए पदों पर हजारों युवाओं को रोजगार मिलता। आप नई भर्ती निकालना नहीं चाहते, केवल रिव्यू के नाम पर पर्सेप्शन बनाना चाहते हो।

टीकाराम जूली ने राज्य सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि घोषणा कर किसानों के साथ ठगी की जा रही है।
टीकाराम जूली ने राज्य सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि घोषणा कर किसानों के साथ ठगी की जा रही है।

तीन नए अपराध कानूनों और रोजगार को लेकर निशाना साधा
जूली ने तीन नए अपराध कानूनों और रोजगार को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। जूली ने कहा- अपराध पर तीन नए कानूनों से सरकार की तानाशाही, हिटलर शाही और मजबूत होगी। बीजेपी याद रखे इन्हीं हरकतों की वजह से 400 पार की बात करते-करते 200 पार पर आ गए, यही रवैया रहा और खुद की तानाशाही से चलना जारी रखा तो बड़ा खामियाजा उठाना पड़ेगा।

जूली ने कहा- तीन नए कानूनों पर जनता से राय ली जानी चाहिए थी। जिस प्रकार से आज ईडी, इनकम टैक्स का दुरुपयोग किया जा रहा है, उसी तरह पुलिस का दुरुपयोग होगा। पुलिस का दुरुपयोग शुरू हो चुका है। कोटा में प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर मुझ पर मुकदमा कर दिया, जबकि मेरा हाथ टूटा हुआ था, मैं धक्का-मुक्की कैसे कर सकता हूं?

किसानों के साथ मजाक कर रही है सरकार
जूली ने कहा- किसान सम्मान निधि में छह हजार रुपए बढ़ाकर 12 हजार करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बावजूद केवल 2000 रुपए बढ़ाए हैं, बढ़े हुए दो हजार भी तीन किश्तों में देंगे। यह किसानों के साथ क्या मजाक कर रहे हैं। घोषणा करके किसानों से ठगी नहीं करनी चाहिए।

नीट पर सवाल उठाते हुए बोले- नीट का पेपरलीक होने के सारे सबूत होने के बावजूद सरकार इस परीक्षा को कैंसिल करवाकर दोबारा नहीं करवाने पर अड़ी है। 100 से ज्यादा अरेस्ट हो चुके, आधा दर्जन राज्यों में सीबीआई छापे डाल रही है। फिर भी ये हठधर्मिता कर रहे हैं। एनटीए अध्यक्ष का विवादों से पुराना नाता है। मध्यप्रदेश में इनके व्यापमं अध्यक्ष रहते घोटाला हुआ। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले नीट को सही बता रहे थे, फिर सीबीआई को जांच क्यों दी गई?

टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सरकार की विफलताओं पर घेरा जाएगा।
टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सरकार की विफलताओं पर घेरा जाएगा।

विधानसभा सत्र में नीट और सरकार की विफलताओं पर घेरेगी कांग्रेस
जूली ने कहा- विधानसभा सत्र में सबसे पहला मुद्दा नीट का रहेगा। चुनाव में बीजेपी ने बड़ी-बड़ी बातें की थीं, हम सरकार को उसकी विफलताओं पर घेरेंगे। इस सरकार में छह महीनों में ही दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। महिला-बच्चियों के खिलाफ तेजी से अपराध बढ़े हैं। पूरे प्रदेश में अलग5अलग तरह के माफिया पनप गए हैं, जो लोगों को टॉर्चर कर रहे हैं। सरकार की तरफ से कार्रवाई नहीं की जा रही है। सीएम के गृह जिले में अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा ।

रिव्यू के अलावा कुछ नहीं किया
जूली ने कहा- सात महीने में सरकार ने पिछली सरकार के कामों का रिव्यू करने के अलावा कोई काम नहीं किया। रिव्यू से काम थोड़े ही चलता है, कुछ काम करके भी दिखाइए। हम सरकार से विधानसभा में उसकी हर विफलता पर घेरेंगे और हर मुद्दे का हिसाब लेंगे। इनकी 100 दिन की कार्ययोजना का क्या हुआ, इस पर भी उन्हें घेरेंगे।

Related Articles