सड़क पर आना होगा , घरों से बाहर निकालो डटकर मुकाबला होगा नहर लेंगे
सड़क पर आना होगा , घरों से बाहर निकालो डटकर मुकाबला होगा नहर लेंगे

चिडावा : चिडावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैण्ड लालचौक पर किसान सभा के बैनर तले किसान धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में आज 182 वें दिन भी जारी रहा । धरने पर आज सम्बोधित करते हुए नौजवान सभा के जयन्त चौधरी ने कहा कि हे शैखावाटी के लाडलो जीवन बचाना है तो घरों से बाहर निकलकर सड़क पर उतरना होगा । मुख्यमंत्री जी ने झुंझुनूं में 27 जून को कहा है कि शेखावाटी को नहर का पानी देंगे मुख्यमंत्री जी हमें नहर का पानी नहीं चाहिए बल्कि नहर चाहिए नहर बिना हमारे शेखावाटी में जीवन बचाना मुश्किल में है। हमें बरगलाना छोड़ कर सीधा सीधा टेबल पर ठोस बातचीत आजतक 30साल में क्यों नहीं हुई । जब-जब चुनाव आता है आपकी बीजेपी व कांग्रेस को नहर याद क्यों आ जाती है । जबकि युवाओं की नौकरी तो आपकी सरकारों ने वैसे ही खत्म कर डाली खेती का पुस्तैनी रोजगार था वो बिना पानी ध्वस्त प्रायः हो चूका है। आज के युवा के सामने रोजगार के नाम पर केवल अंधकार मात्र दिखता है ।ये दायित्व सरकार का है उससे आप मुकर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री महोदय राजी रजा दो तो ठीक वरना पानी लेना हमारी मजबूरी है किसी भी सूरत व हद को पार करेंगे और पानी लेंगे हरियाणा ने हमारे राजसथान का पानी 30साल से काम लिया है उसका हिसाब नहीं, उसके बारे में कुछ तो बोलें लेकिन अब राजस्थान प्यास से तिलमिला उठा है, तड़प तड़प कर मरने शुरू होने के कगार पर हैं अब नहीं तो अगले बार मौतों का मंजर बिछता नजर आयेगा । आखिर क्यों नहीं दिया जा रहा है पानी केन्द्रीय जल बोर्ड ,जल मंत्रालय को आगे आकर इस मरते क्षेत्र को बचाने का सुकर्म जरूर करना चाहिए लेकिन नहीं।
इन नेताओं को तो जनता का सही काम करना ही नहीं है। आगामी समय में बहुत बड़ा आन्दोलन नाराजगी लिए हुए ये क्षेत्र करेगा । धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, राजवीर,तारचन्द तानाण, होशियार तानाण,प्रभुराम माली,दीपक अगवाना, पुष्पेन्द्र,मनीष, नितिन, प्रवेश, विकास,पंकज, करतार, यादराम,फूली, कृष्णा पारसनगर, मनीषा,शान्ता, अनिल, सुनिता,मधु,आदि उपस्थित रहे ।