[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में ATM काटकर ले गए 9 लाख रुपए:मंडावा में हुई वारदात, CCTV भी तोड़े; गैस कटर से काटा था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

झुंझुनूं में ATM काटकर ले गए 9 लाख रुपए:मंडावा में हुई वारदात, CCTV भी तोड़े; गैस कटर से काटा था

झुंझुनूं में ATM काटकर ले गए 9 लाख रुपए:मंडावा में हुई वारदात, CCTV भी तोड़े; गैस कटर से काटा था

मंडावा-झुंझुनूं : झुंझुनूं में रविवार रात बदमाश गैस कटर से SBI का एटीएम काटकर 9 लाख रुपए लूट ले गए। नाइट गश्त कर रही टीम को रात 3 बजे घटना की जानकारी मिली। मामला मंडावा थाना इलाके के रघुनाथजी मंदिर के पास स्थित एटीएम का है।

मंडावा में ATM काट कर रुपए ले गए चोर - Dainik Bhaskar
मंडावा में ATM काट कर रुपए ले गए चोर

मंडावा थाना इंचार्ज रामपाल मीणा ने बताया- मंडावा कस्बे में रघुनाथजी के मंदिर के पास एसबीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ है। वारदात के दौरान चोरों ने पहले बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटा। इसके बाद एटीएम में रखे करीब 9 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

एटीएम का आगे का बॉक्स गैस कटर से काटा गया। एटीएम में पानी की काफी बोतलें मिली। इन्हें गैस कटिंग में काम में लिया गया।
एटीएम का आगे का बॉक्स गैस कटर से काटा गया। एटीएम में पानी की काफी बोतलें मिली। इन्हें गैस कटिंग में काम में लिया गया।

लुटेरों ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरों को पहले ही डैमेज कर दिया ता ताकि सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद नहींं हो सके। मंडावा पुलिस ने बताया- रात में मौसम साफ था। रात 1 बजे तक गश्त के दौरान एटीएम में सब ठीक था। दोबारा 3 बजे गुजरे तो वारदात हो चुकी थी। रात एक से तीन बजे के बीच वारदात हुई है। इस दौरान लाइट आ रही थी।

SHO रामपाल के अनुसार रविवार-सोमवार की रात 3 बजे मंडावा थाना का गश्ती वाहन ड़ी गस्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें एटीएम से धुआं निकलता दिखा। ATM की जांच की तो यह गैस कटर से काटा हुआ मिला। इसके बाद मंडावा थाने में सूचना दी गई।

थानाधिकारी रामपाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गैस कटर से ATM का बॉक्स काटा हुआ था। प्लेट तोड़कर कैश निकाला गया था। सभी कैमरे डैमेज मिले।

एटीएम रघुनाथजी मंदिर के गेट के बिल्कुल पास है। कुछ ही दूरी पर बैंक है।
एटीएम रघुनाथजी मंदिर के गेट के बिल्कुल पास है। कुछ ही दूरी पर बैंक है।

पुलिस ने बैंक मैनेजर कमल सिंह को मामले की जानकारी दी। बैंक के अधिकारी सोमवार सुबह मौके पर पहुंचे। मैनेजर कमल सिंह ने बताया- प्राथमिक जानकारी यह है कि एटीएम में लगभग 9 लाख रुपए थे। बाकी जांच के बाद ही सामने आएगा कि कुल कितनी रकम थी।

थानाधिकारी रामपाल मीणा ने बताया- सोमवार सुबह थाने की अलग-अलग टीमों का गठन कर आसपास के होटलों और अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। लुटेरों की तलाश कर रहे हैं। अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। मुख्य मार्गों पर सुबह से नाकाबंदी कराई गई।

Related Articles