[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आज शहीद अब्दुल हमीद के जयंती समारोह में शामिल होंगे भागवत, कल काशी में ली शताब्दी समारोह की जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़देश

आज शहीद अब्दुल हमीद के जयंती समारोह में शामिल होंगे भागवत, कल काशी में ली शताब्दी समारोह की जानकारी

आज वह परमवीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे।

गाजीपुर : संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन साल में लगातार तीसरी बार गाजीपुर आये हैं। वह परमवीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान ‘मेरे पापा परमवीर’ पुस्तक का विमोचन भी करेंगे। इसके बाद वह हथियाराम मठ में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। संघ प्रमुख वाराणसी से सोमवार दिन में दस बजे शहीद वीर अब्दुल हमीद पार्क धामूपुर पहुंचेंगे। यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कल शाम करीब 8:30 बजे काशी पहुंचे। एयरपोर्ट से वह सीधे सिगरा स्थित संघ कार्यालय पहुंचे। यहां संघ पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 2025 में होने वाले शताब्दी वर्ष की तैयारियों की जानकारी ली।

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना नागपुर में विक्रम संवत 1982 (1925 ई.) को विजयादशमी के दिन की गई थी, आगामी वर्ष संघ स्थापना का शताब्दी वर्ष है।

Related Articles