सेवानिवृत्त तहसीलदार पवन जोशी का सम्मान
सेवानिवृत्त तहसीलदार पवन जोशी का सम्मान

झुंझुनूं : मुकुंदगढ़ के तहसीलदार पवन कुमार जोशी का सीकर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में व मुकुंदगढ़ बालाजी मंदिर में कस्बेवासियों ने स्वागत किया। इस दौरान डॉ. सुशील शर्मा, डॉ. विक्रांत जोशी, जगदीश पूनिया, जमील अहमद, चेयरमैन मनीष चौधरी, पार्षद कपिल सैनी, कुलदीप सांखला, शरद जोशी, पूरणमल जोशी, एडवोकेट सुरेश जोशी आदि मौजूद थे।