[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशफतेहपुरराजस्थानसीकर

प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

फतेहपुर : रविवार को शेखावाटी कोचिंग सेंटर, फतेहपुर के भवन में प्रिंसिपल रफीक अंसारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अंसारी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया गया। जिसमें सीकर, चुरू तथा झुंझुनूं जिले के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों को माल्यार्पण करके ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कोमल रेवाड़ (अमृता हॉस्पिटल), विशिष्ट अतिथि पीर अमजद हुसैन, राजपाल शेखावत (निर्देशक, आर्यभट्ट साइंस स्कूल), मास्टर अब्दूल हमीद अंसारी (सेवानिवृत अध्यापक, सीकर), उस्मान अंसारी (अध्यक्ष अमन ट्रस्ट, चुरू) ,अब्दूल सलाम खुर्रम अंसारी (निर्देशक, पंवार शिक्षण संस्थान, झुंझनू), धर्मेन्द्र सैनी (AEN, बिजली विभाग, फतेहपुर) अब्दूल सत्तार (सचिव, ईदगाह स्कूल, फतेहपुर) उपस्थित रहे।

समारोह में उपस्थित होने वाले सभी अतिथियों का अंसारी यूथ क्लब के सदस्यों तथा वरिष्ठ जनों द्वारा स्वागत किया गया तथा आभार व्यक्त किया गया।समारोह में उरोज अंसारी तथा जुनैद ने मंच का संचालन किया।

सम्मान समारोह में अंसारी यूथ क्लब के मुर्तजा अंसारी, रिजवान अंसारी (व्याख्याता, भौतिक विज्ञान) अली हसन अंसारी (व्याख्याता, गणित), नजीब अंसारी (व्याख्याता, गणित), अहमद हुसैन अंसारी (व्याख्याता, कम्प्यूटर साइंस) आमिर हुसैन (व्याख्याता वेब डिजाइनिंग एण्ड प्रोग्रामिंग), हामिद अली (व्याख्याता, जीव विज्ञान), रियाज अंसारी, अमजद अंसारी, अब्दूल वाहिद अंसारी, आबीद अली अंसारी, हाशीम अंसारी, खलील अंसारी, नदीम अंसारी, सोयब अंसारी, मज्जुनिशा अंसारी, मुस्कान अंसारी आदि युवाओं ने भागीदारी लेकर अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया।

कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्रों से कई प्रेरक व रोचक बातें साझा की कहा कि मोबाइल में अच्छी व खराब दोनों चीजें है। आप अच्छी चीजों को ग्रहण करें। और सफलता पाने के लिए पहले लक्ष्य निर्धारित करके लक्ष्य के लिए कठिन परिश्रम करने का निर्देश दिया गया।

Related Articles