[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला परिषद् सीईओ ने मानसून आगमन के साथ वृक्षारोपण महा अभियान का किया शुभारंभ।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

जिला परिषद् सीईओ ने मानसून आगमन के साथ वृक्षारोपण महा अभियान का किया शुभारंभ।

शुभारम्भ हुआ पौधारोपण महाअभियान 2024 का

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बा लाल मीणा ने बारिश आने की शुरुआत के साथ ही जिला परिषद परिसर में जामुन आदि के पेड़ लगाकर पौधारोपण महाअभियान 2024 का शुभारंभ किया।

सीईओ मीणा के अनुसार इस मानसून में जिले भर में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत लगभग 2 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे जिसके लिए विभाग द्वारा पूर्व तैयारी की जा चुकी हैं।

नरेगा से नर्सरी बीड झुंझुनूं 8000 ,नर्सरी चुड़ेला 15000 ,नर्सरी नवलगढ़ 6000 ,नर्सरी घोड़ीवारा 6000, नर्सरी चिड़ावा 15000 नर्सरी काजडा द्वारा 1000 पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा 149000 पौधे अन्य जगहों से ले जाएंगे। वृक्षारोपण हेतु पौधे उपलब्ध करवाने के लिए अलग-अलग नर्सरियों को निर्देश दिए गए हैं ।

वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत वार लक्ष्य निर्धारित कर मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रतिदिन विभिन्न कार्य स्थलों पर लगाए जाने वाले पौधों की संख्या पंचायत वार एवं पंचायत समिति वार गूगल सीट पर अपडेट करवाए जाएंगे साथ ही कौन-कौन से कार्य स्थलों पर कितने पौधे लगाये गये हैं उनकी भी सूचना ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सभी विकास अधिकारियों को निर्देश जारी हो चुके हैं।

पंचायत समिति अलसीसर में 96 कार्यों पर 9600 बुहाना में 139 पर 18800 चिडावा में 139 पर 14500 झुंझुनूं में 176 पर 15800 खेतड़ी में 216 कार्यों पर 26300 मंडावा में 120 कार्यों पर 9300 नवलगढ़ में 211 कार्यों पर 24200 पिलानी में 129 कार्यों पर 16600 सिंघाना में 185 कार्यों पर 17000 सूरजगढ़ में 217 कार्यों पर 17900 उदयपुरवाटी में 253 कार्यों पर 30000 पौधे लगाए जाएंगे।

Related Articles