[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्काउट्स गाइड्स ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दी नए कानूनों की जानकारी : लुटेरे ने चैन स्नैचिंग की, पुलिस की त्वरित कार्यवाही


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्काउट्स गाइड्स ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दी नए कानूनों की जानकारी : लुटेरे ने चैन स्नैचिंग की, पुलिस की त्वरित कार्यवाही

स्काउट्स गाइड्स ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दी नए कानूनों की जानकारी : लुटेरे ने चैन स्नैचिंग की, पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के निर्देश की अनुपालना में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं की युवा टीम के नेतृत्व में एक जुलाई से लागू होने वाले भारतीय कानूनों की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम सेआमजन को प्रदान की गई।

सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट गाइड एवं युवाओं की टीम के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बस स्टैंड तथा निजी बस स्टैंड खेमे शक्ति के पास नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत विभिन्न कानूनों की जानकारी आमजन को दी गई।

सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया की युवा पुरस्कार विजेता एवं यूथ आइकॉन विजय हिंद ने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के संबंध में नए प्रावधान, स्नेचिंग के संबंध में विभिन्न कानून, दुष्प्रेरण, मोब लीचिंग, आत्महत्या, पुलिस कार्यवाही में पारदर्शिता एवं त्वरित कार्यवाही सहित विभिन्न कानून की जानकारी आमजन को प्रदान की गई।

इस अवसर पर स्काउट गाइड टीम के द्वारा नाटक प्रस्तुत किए, स्काउट गाइड के रोवर्स रेंजर्स द्वारा नाटक के माध्यम से दर्शाया कि एक महिला मंदिर जा रही थी इतने में एक अपराधी द्वारा अचानक बलपूर्वक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ता है, महिला बचाव के लिए चिल्लाती है, इतने में पुलिस की भूमिका अदा कर रही रेंजर नितेश दौड़कर अपराधी को पकड़ कर थाने लेकर आई।

पुलिस प्रशासन ने त्वरित अपनी कार्यवाही की, मामला कोर्ट में गया और न्यायाधीश ने भी तत्परता दिखाते हैं उन्हें 7 वर्ष के कठोर कारावास और जुर्माने से दंडित किया दरअसल यह आमजन को जागरूक करने हेतु स्काउट गाइड और युवाओं की टीम द्वारा राजस्थान रोडवेज बस स्टैंड पर प्रदर्शित एक नाटक था।

इस दौरान नुक्कड़ नाटक में रोचकता लाने हेतु लोक कलाकार शिवदान सिंह नागौरी, वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, प्रसिद्ध नृत्यक सुनील कुमार, रेंजर अंतिमा ने मनमोहक नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम का संचालन युवा पुरस्कार विजेता यूथ आइकॉन विजय हिंद जालमपुरिया ने किया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजस्थान रोडवेज के प्रबंधक गणेश शर्मा, पुलिस उप निरीक्षक सुरेंद्र रोलन, यूथ आइकॉन विजय हिंद, इलेक्शन आइकॉन जाकिर अब्बासी, लोक कलाकार शिवदान सिंह नागौरी, रामदेव सिंह गढ़वाल सुनीता बेनीवाल, सुनील कुमार मोहम्मद जाबिर नितेश अंतिम सहित आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles