पल्स पोलियो टीकाकरण जिला कलक्टर ने बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक
5 वर्ष तक के 3 लाख 28 हजार बच्चों को पिलाई जायेगी दवा
चूरू : राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ रविवार 30 जून को राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी व सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। पल्स पोलियो टीकाकरण में 5 साल तक के 3 लाख 28 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
आरसीएचओ डॉ अहसान गौरी ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान के तहत पोलियो बूथों पर ओरल पोलियो वेक्सीन पिलाई गई । बूथों पर दवा पिलाने के बाद अब घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। आरसीएचओ डाॅ. गौरी ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के लिये 42 मोबाइल टीम व 110 ट्रांजिट टीमें बनाई गयी हैं। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की खण्ड स्तर पर माॅनिटरिंग की गई। डाॅ़ गौरी ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों ने पल्स पोलियो अभियान के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर पांच वर्ष तक के बच्चों की लाइन लिस्ट के अनुसार दवा पिलाई। उन्होंने बताया कि जिले में बूथों पर 30 जून को पोलियो खुराक पिलाई गई । अब 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक घर घर जाकर पिलाई जाएगी। इसके लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया गया है जिसके तहत सभी क्षेत्रों में माइकिंग, पोस्टर्स व बैनर्स इत्यादि आई.ई.सी. गतिविधियों का संचालन किया गया है।
राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में इस दौरान अधीक्षक डाॅ हनुमान जयपाल, डॉ अमजद, डब्ल्यूएचओ से अंकिता जैन, बीसीएमओ डॉ.जगदीश सिंह भाटी, नर्सिग आफिसर रेखा, एएनएम सुरेश चौधरी, सुमन, सीएचओ अनिल, संदीप भाकर व बीपीएम ओमप्रकाश प्रजापत मौजूद रहे ।