जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
गोठड़ा : खेतड़ी के गोठड़ा के राजकीय स्कूल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हरिराम गुर्जर, डॉ महेंद्र सैनी थे, जबकि अध्यक्षता बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने शहीद धर्मपाल सैनी राजकीय स्कूल में लगे शिविर में पहुंचे, जहां चिकित्सा विभाग की ओर से बच्चों को दवा पिलाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान की जानकारी ली। इस दौरान विधायक गुर्जर ने पांच साल से छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि एक समय था जब देश में कोई भी गंभीर बिमारी का प्रकोप होता तो दूसरे देशों की मदद लेकर बीमारियों से निजात पाई जाती थी। वर्तमान समय में तकनीकी विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने आगे बढ़ते हुए बीमारियों को जल्द रोकने का काम किया है। कोरोना काल में देश के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाकर दूसरे देशों की मदद कर पूरे विश्व में नई पहचान बनाई है।
बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बताया कि पोलियो अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है। आज पोलियो अभियान का आयोजन किया रहा है। जिसके लिए विभाग की ओर से पूरे ब्लॉक को कवर करने के लिए 192 टीमें लगाई गई है। इस दौरान विभाग की ओर से गठित की गई टीमें सार्वजनिक स्थलों के अलावा घर-घर जाकर 27 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान खेतड़ी ब्लॉक की एक उप जिला अस्पताल, तीन सीएचसी ,16 पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आने वाले लोगों को मौसमी बीमारियों को लेकर आवश्यक जानकारी देकर जागरूक भी किया जा रहा है। तथा अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सेक्टर प्रभारी डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, आरआरटी टीम प्रभारी डॉ महेंद्र सैनी, अनिल कुमावत, राजवीर सिंह भरगड़, एएनएम राजबाला, सुमन देवी, भगवानी देवी, शिशि, सुरेंद्र सिंह, धर्मा पहलवान, बबलू अवाना, प्रकाश चंद, विकास कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।