शिक्षक संघ पदाधिकारी बोले- शिक्षक 1 जुलाई से स्कूल में एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे
नीमकाथाना में शिक्षक संघ शेखावत की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

नीमकाथाना : राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला संरक्षक रामचंद्र जाट की अध्यक्षता में हुई। जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि जयपुर में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सरकारी शिक्षक एक जुलाई से स्कूलों में एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
शिक्षा मंत्री के स्कूलों में फोन न रखने के लिए निर्देशों की पालना में संगठन ने पालना का फैसला किया है। इसी प्रकार गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति का मार्ग भी आसान करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर ने राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में इस वर्ष प्रथम कक्षा में प्रवेश की आयु 6 साल किए जाने के कारण प्रथम कक्षा संचालित नहीं होने पर चिंता व्यक्त की है। संगठन ने प्रवेश के लिए आयु 5 वर्ष करने की मांग उठाई है। संघर्ष समिति संयोजक नरेन्द्र यादव ने नामांकन वृद्धि व पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान चलाने पर जोर दिया।
इसे लेकर संगठन द्वारा कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाया जाएगा। नीमकाथाना के सभी ब्लॉकों में एक से 15 जुलाई तक विद्यालयों में नामांकन वृद्धि और पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। 31 अगस्त तक संगठन की सदस्यता अभियान के तहत लक्ष्य पूर्ण करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक को बहादुरमल सैनी, फूलचंद यादव, रामवतार सैनी, मोजीराम वर्मा, ताराचंद सैनी, हवासिंह वर्मा आदि शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर मुकेश कुमार जांगिड़, अनिल जेफ, विकास मीणा, मुरारीलाल योगी, दिलीप तिवारी, शंकर सिंह, सरेन्द्र सिंह, छीतरमल वर्मा, छगाराम सैनी, योगेश सैनी, सांवताराम गुर्जर, राजेन्द्र प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह आदि शामिल हुए।