राष्ट्रीय करणी सेना की बैठक में समाज के मुद्दों पर की चर्चा
राष्ट्रीय करणी सेना की बैठक में समाज के मुद्दों पर की चर्चा

नीमकाथाना : राष्ट्रीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष कल्याणसिंह गणेश्वर के निर्देशानुसार भगतसिंह मऊ को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस मौके पर आयोजित मीटिंग में राजपूत समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भगतसिंह मऊ ने जिलाध्यक्ष कल्याणसिंह का आभार जताया और कहा कि राष्ट्रीय करणी सेना ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वे खरे उतरेंगे तथा पूरे जिले में भ्रमण कर समाज की मूलभूत समस्याओं को सुनेंगे। जिले के गांव-ढाणियों में टीम गठित करेंगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय संरक्षक त्रिलोकसिंह सानिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिग्विजयसिंह टांई, राष्ट्रीय महामंत्री गजराजसिंह सुंदरियावास, महावीरसिंह फोगड़ी, योगेंद्रसिंह आसपुरा, राहुलसिंह गणेश्वर, अजयसिंह चूड़ी, अजयपालसिंह कांकरिया, विजेंद्रसिंह, युवराजसिंह, कुंदनसिंह जालपाली सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।