विदेश : FIFA WC: कतर के सामने अंतिम 16 में पहुंचने की चुनौती, 92 सालों में एक बार मेजबान टीम अगले दौर में नहीं पहुंची
छह मेजबान ही बनें विजेता, 24 साल पहले अंतिम बार फ्रांस जीता। 11 बार फीफा विश्व कप की मेजबानी यूरोप कर चुका है, जबकि आठ बार मेजबानी का मौका अमेरिका को, एशिया दूसरी बार और अफ्रीका एक बार मेजबानी कर चुका है। चार मेजबान देश ऐसे रहे हैं जो सेमीफाइनल तक पहुंचे, इनमें जर्मनी 2006 और इटली 1990 में तीसरे स्थान पर रहे।
विदेश : फीफा विश्व कप मेजबानों के लिए 92 सालों के इतिहास में कोई बहुत ज्यादा फायेदे का सौदा नहीं रहा है। अब तक हुए 21 विश्व कप में से सिर्फ छह मेजबान देशों को विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ है। अंतिम बार 24 साल पहले 1998 में फ्रांस मेजबान होकर विजेता बना था। तब से अब तक कोई मेजबान देश चैंपियन नहीं बन सका है।