विदेश : FIFA WC 2022: कतर के सामने झुका फीफा! ‘वन लव आर्मबैंड’ नहीं पहनेंगे कप्तान, सात देशों ने जारी किया नोटिस
फीफा विश्व कप के दौरान सात देशों ने अपने खिलाड़ियों को नोटिस जारी कर कहा है कि वह मैच दौरान 'वन लव आर्मबैंड' न पहनें। इन देशों ने फीफा से 'वन लव आर्मबैंड' के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन फीफा की तरफ से इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है।

विदेश : फीफा विश्व कप 2022 में खिलाड़ी ‘वन लव आर्मबैंड’ नहीं पहनेंगे। यह आर्मबैंड समानता का समर्थन करता है। ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन सहित कई खिलाड़ियों ने इसे पहनने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन अब ये खिलाड़ी यह आर्मबैंड नहीं पहन सकेंगे। सात देशों के फुटबॉल संघों ने सोमवार को एक संयुक्त बयान जारी कर अपने खिलाड़ियों को ‘वन लव’ आर्मबैंड न पहनने की सलाह दी है।
क्या है ‘वन लव’ आर्मबैंड?
‘वन लव’ आर्मबैंड समानता के समर्थन का प्रतीक है। यह केवल एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों से नहीं जुड़ा है, ऐसे में कतर में भी इसकी अहमियत है, जहां समलैंगिकता को कानूनी मान्यता नहीं है। यह बैंड सभी तरह की समानता का समर्थन करता है और इसके जरिए फुटबॉल खिलाड़ी समानता का संदेश देना चाहते थे, जैसे क्रिकेट में एक घुटने पर बैठकर ब्लैक लाइव मैटर का समर्थन किया जाता है, लेकिन खिलाड़ियो को इसकी अनुमति नहीं मिली है।