राष्ट्रीय पक्षी मोर की करंट से मौत:वन विभाग को सौंपा शव, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
राष्ट्रीय पक्षी मोर की करंट से मौत:वन विभाग को सौंपा शव, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

चिड़ावा : चिड़ावा में खेतड़ी रोड पर सुरजगढ़ मोड़ के पास मंगलवार रात 8 बजे एक मोर की करंट लगने से मौत हो गई। स्थानीय निवासी सुखवीर मील ने गौ रक्षक बाबू वर्मा को इस घटना की जानकारी दी। बाबू वर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। वे अपने साथियों के साथ मोर को संभाला, लेकिन मोर मर चुका था। जिसके बाद सभी साथी मृत मोर को स्थानीय वन विभाग कार्यालय ले गए।
वहां उपस्थित कर्मचारी रणसिंह को मोर का शव सौंपा गया। वन विभाग के कर्मचारी रणसिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। बता दें, पिछले डेढ़ माह में ही क्षेत्र में करंट लगने से दो मोर की मौत हो गई। वहीं एक मोर कुत्तों का शिकार बन गया था। ऐसे में मोरों की सुरक्षा संकट में है। गौरक्षकों ने मोरों की सुरक्षा के लिए बिजली विभाग से खुले तारों की जगह अंडरग्राउंड बिजली सप्लाई करने और बाहरी बिजली लाइनों को हटाकर पक्षियों के जीवन की सुरक्षा की मांग की है।