कल झुंझुनू में हुए ह्रदयविदारक हादसे में जान गवाने वाले मृतक जहांगीर के परिवार को आखिरकार मिला न्याय।
कल झुंझुनू में हुए ह्रदयविदारक हादसे में जान गवाने वाले मृतक जहांगीर के परिवार को आखिरकार मिला न्याय।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला प्रशासन, नगरपरिषद एवं बिजली विभाग की अव्यवस्थाओं के चलते कल बारिश के बाद करंट लगने से झुंझुनूं के युवक जहांगीर की अकाल मृत्यु होने के बाद लगातार प्रशासन पर दबाब बनाकर मृतक के परिजनों को न्याय दिलवाया गया। राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार, सर्वसमाज के गणमान्य जनों एवं झुंझुनूं के समाजसेवियों ने मिलकर मृतक के परिवार को न्याय दिलवाने के लिए 6 घंटे तक प्रशासन के साथ वार्ता की।
अंतत: राज्य सरकार द्वारा मृतक के परिवार को 10 लाख रूपये की सहायता राशि दी गई एवं परिवार के एक सदस्य को संविदाकर्मी के रूप में नौकरी दी जाएगी। इस अवसर पर राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार ने मृतक के परिवार को 1 लाख रूपये की राशि निजी कोष से देने की घोषणा की साथ ही आगे भी हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण, जिला प्रशासन व बिजली विभाग के अधिकारीगण, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, भाजपा नेता विशम्भर पूनियां, झुंझुनू पीएमओ एवं सीएचएमओ सहित शहर के गणमान्यजन उपस्थित रहे।
एम डी चोपदार ने सर्व समाज का व झुंझुनूं के समस्त समाजसेवियों का न्याय की इस लड़ाई में साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया।