[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छत से तलवार लहराई, युवक पर सिलेंडर फेंका:मवेशियों को लेकर हुआ था पड़ोसियों में विवाद, पुलिस जाप्ता तैनात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छत से तलवार लहराई, युवक पर सिलेंडर फेंका:मवेशियों को लेकर हुआ था पड़ोसियों में विवाद, पुलिस जाप्ता तैनात

छत से तलवार लहराई, युवक पर सिलेंडर फेंका:मवेशियों को लेकर हुआ था पड़ोसियों में विवाद, पुलिस जाप्ता तैनात

अजमेर : अजमेर के खानपुरा चिश्ती नगर में मवेशियों को लेकर शुक्रवार शाम 5 बजे दो पड़ोसियों में विवाद हो गया। जिससे दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। झगड़े में दोनों पक्ष के चार-पांच लोग घायल हो गए। उनमें एक युवक के ज्यादा चोट आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक पक्ष पर हवा में तलवार लहराने व सिलेंडर फेंकने का आरोप भी लगाया है। दोनों पक्ष ने रामगंज थाना पुलिस को परस्पर शिकायतें दी हैं। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।

जेएलएन अस्पताल में उपचाररत वाजिद अली (30)।
जेएलएन अस्पताल में उपचाररत वाजिद अली (30)।

थानाप्रभारी रविन्द्र सिंह खींची के अनुसार खानपुरा चिश्ती नगर क्षेत्र में फिरोज खान व रुस्तम नाम के दो पड़ोसी हैं। जिसमें फिरोज का परिवार पशुपालक भी है। फिरोज के परिवार में जावेद, रईस और वाजिद हैं। रईस पूर्व पार्षद है। वाजिद हमले में घायल हो गया।

पूर्व पार्षद रईस अहमद ने शुक्रवार रात जेएलएन हॉस्पिटल में घटना की जानकारी देते हुए बताया- शुक्रवार शाम 5 बजे मैं और छोटा भाई मवेशियों का दूध निकाल रहे थे। इस दौरान पड़ोसी रुस्तम के परिवार ने छत से गर्म पानी फेंक दिया। इससे मवेशी उछल गए।

पड़ोसी को समझाने गए तो तलवार और डंडे से हमला कर दिया। घर की महिलाओं ने छत से गमले फेंके। छोटे भाई पर तलवार से हमला किया और सिलेंडर फेंक दिया। हम वार्ड में दूध का काम करते हैं। हमारे मवेशियों से इन्हें एलर्जी है। हमारे पीछे वाले बाड़े में मवेशियों के बच्चे आए दिन मरते हैं। हमें शक है कि पड़ोसी उन्हें भी कोई दवा डाल देते होंगे। नगर निगम वाले इस बारे में बता सकते हैं।

हमले में हमारे पक्ष के चार-पांच लोग घायल हो गए। हमने अजमेर एसपी से मांग की है कि भाई पर गैस की टंकी और तलवार से हमला करने वालों पर कार्रवाई करें। पड़ोसी बाहुबली हैं। बड़े रसूखात हैं। कहते हैं कि पुलिस हमारी जेब में है। अभी इनकी कच्ची शिकायत पुलिस को दी है। भाई होश में आएगा तो रिपोर्ट कराएंगे। पहले भी झगड़ा किया था तो वार्ड के लोगों ने मिल बैठकर मामला सुलझाया था।

रईस ने बताया- हमारे मवेशी पालने से रुस्तम का परिवार नाराज रहता है। वे कहते हैं कि मवेशी उनके घर के आगे से सड़क पर न गुजरें, क्योंकि मवेशी गोबर कर देते हैं। कल छत से तलवार लहराते हुए धमकियां दीं कि पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे।

मौके पर जमा हुई भीड़।
मौके पर जमा हुई भीड़।

पड़ोसी का आरोप- जान-बूझकर घर के आगे मवेशी छोड़ देते हैं

दूसरे पक्ष का आरोप है कि पड़ोसी पालतू जानवरों को उसके घर के आगे जानकर छोड़ देते हैं। पशु गंदगी करते हैं। टोकते हैं तो झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। राजनीतिक रसूख बताते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही कराने की धमकी देते हैं। मारपीट भी करते हैं।

घायल वाजिद अली का जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है। अन्य घायलों का भी पुलिस ने मेडिकल कराया है। थानाप्रभारी रविन्द्र सिंह खींची ने बताया कि क्षेत्र में एतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया है। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अजमेर के जेएलएन अस्पताल में जमा भीड़।
अजमेर के जेएलएन अस्पताल में जमा भीड़।

Related Articles