थर्ड जेंडर्स बोले- डुप्लीकेट किन्नरों से समाज बदनाम हो रहा:इस्माइल योजना में कार्यशाला आयोजित, सीकर आईजी ने कहा- सुरक्षा के लिए सरकार चिंतित
थर्ड जेंडर्स बोले- डुप्लीकेट किन्नरों से समाज बदनाम हो रहा:इस्माइल योजना में कार्यशाला आयोजित, सीकर आईजी ने कहा- सुरक्षा के लिए सरकार चिंतित

सीकर : सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि समाज की तीसरी आबादी को लाभ पहुंचाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार चिंतित है। राज्य में थर्ड जेंडर के अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है। इस्माइल योजना के तहत ट्रांसजेंडर को बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाया जाएगा।
यह बात आईजी ने सीकर जिला परिषद सभागार में मिशन इस्माइल के तहत ट्रांसजेंडर व्यक्तियों एवं उनकी सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। कार्यशाला में सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह , एसपी भूवन भूषण यादव सहित संभाग के पुलिस अधिकारियों ने किन्नर समाज के लोगों के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई।
अधिकारियों ने थर्ड जेंडर की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए तुरंत बीट अधिकारियों को निर्देश दिए गए। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि किन्नर समाज के लिए गठित बोर्ड द्वारा स्माइल योजना के तहत उनके समुदाय को जोड़ा जाएगा। किन्नर माही शेखावत ने कहा कि समाज में थर्ड जेंडर के डुप्लीकेट होने की वजह से उनको समस्या आ रही है और किन्नर समाज बदनाम हो रहा है पुलिस प्रशासन इन पर रोक लगाए।