आपसी रंजिश के तहत बोलेरो से मारी टक्कर:व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने रिटायर फौजी को पकड़ा, 40 जगहों पर खंगाले सीसीटीवी
आपसी रंजिश के तहत बोलेरो से मारी टक्कर:व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने रिटायर फौजी को पकड़ा, 40 जगहों पर खंगाले सीसीटीवी

जोधपुर : जोधपुर ग्रामीण की बिलाड़ा थाना पुलिस ने बोलेरो से टक्कर मार कर एक व्यक्ति के हत्या करने के मामले में फरार चल रहे रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जून को अज्ञातवन बोलेरो में दो बाइक सवार व्यक्तियों को जान से मारने की नीयत से पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गए थे हादसे में मोटरसाइकिल सवार डालाराम की मौके पर रिमोट हो गई वहीं चालक तेजाराम के गंभीर घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इस मामले में प्रार्थी शैराराम पुत्र भंवरलाल जाट निवासी झाक तहसील बिलाडा की ओर से 21 जून को मामला दर्ज करवाया गया था।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि जिस वाहन से हादसा हुआ वह तिलवासनी श्री निवासी ओमप्रकाश के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस पर टीम ने जांच का दायरा बढ़ाया तो सामने आया कि ओमप्रकाश ने अपनी पुराने रंजिश को लेकर सुनियोजित तरीके से बाइक सवार दलाराम और तेजाराम को टक्कर मारी।
इस पर टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की पुलिस से बचने के लिए आरोपी अलग-अलग राज्यों में फिरता रहा। पुलिस की टीमों ने राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश के करीब 25 शहरों में उसकी तलाश शुरू की। वहीं 40 से अधिक टोल प्लाजा में सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले में फरार चल रहे ओमप्रकाश पुत्र भभूत राम फौजी निवासी तिलवासनी पुलिस थाना बिलाड़ा को दस्तयाब किया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना स्वीकार किया।