नए कानूनों को लेकर नवलगढ़ तहसील में जागरूकता कैंप:मास्टर ट्रेनर ने नई धाराओं, प्रावधानों को विस्तार से बताया, ऑनलाईन एफआईआर की भी होगी व्यवस्था
नए कानूनों को लेकर नवलगढ़ तहसील में जागरूकता कैंप:मास्टर ट्रेनर ने नई धाराओं, प्रावधानों को विस्तार से बताया, ऑनलाईन एफआईआर की भी होगी व्यवस्था

नवलगढ़ : एक जूलाई से लागू होने वाले कानूनों की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को तहसील सभागार में जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान एक जुलाई से लागू होने होने वाली नवीन विधियों भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 तथा भारतीय साक्ष्य संहिता-2023 के प्रावधानों से अधिकारियों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों और आमजन को इन तीनों नए कानूनों की जानकारी दी गई।
अतिरिक्त सहायक कलेक्टर हवासिंह यादव ने अध्यक्षता की। मास्टर ट्रेनर अभियोजन अधिकारी सीजेएम कोर्ट नवलगढ़ सुधीरदत्त शर्मा ने नए कानूनों की धाराओं, प्रावधानों, न्याय प्रक्रिया तथा पुलिस जांच आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवीन कानूनों के माध्यम से न्याय को शुलभ बनाने के लिए, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए ऑन लाईन एफआईआर की व्यवस्था जैसे नये प्रावधान किए गए है।
अतिरिक्त सहायक कलेक्टर ने कानूनों के बारे में आमजन में जाग्रति लाने के लिए नए कानूनों का प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। इस दौरान कार्य वाहक तहसीलदार महेन्द्र सिंह रतनू, अभिभाषक संघ नवलगढ़ के अध्यक्ष विनोद सिंह शेखावत, राजेन्द्र बेरवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अमर सिंह शेखावत, विजेन्द्र सिंह दूत आदि मौजूद थे।