बकरी चरा रही बुजुर्ग महिला से छीने कान के गहने:लोगों ने एक युवक को दबोचा, पुलिस युवक से कर रही है पूछताछ
बकरी चरा रही बुजुर्ग महिला से छीने कान के गहने:लोगों ने एक युवक को दबोचा, पुलिस युवक से कर रही है पूछताछ

नवलगढ़ : नवलगढ़ के भगतों के जोहड़ में शुक्रवार दोपहर को बकरी चरा रही एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला भगवानी देवी के गले से मांदलिया तोड़ने की वारदात सामने आई है। महिला के चिल्लाने पर लोग एकत्रित हुए और संदिग्ध युवक को दबोच लिया। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार काना की ढाणी निवासी भगवानी देवी भगतों के जोहड़ में बकरी चरा रही थी। इस दौरान चार-पांच बावरिया जाति के युवक वहां पर घूम रहे थे, इसी दौरान एक युवक ने महिला के गले से सोने का मांदलिया तोड़ लिया और भाग गया, लेकिन महिला के चिल्लाने पर लोग एकत्रित हो गए और भागने का प्रयास कर रहे युवक को दबोच लिया। इसके बाद इस युवक को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। उधर, काना की ढाणी के लोगों ने इस घटना पर पुलिस का विरोध भी जताया।
ग्रामीणों ने बताया कि ढाणी में गुरुवार की रात एक बजे असामाजिक तत्व घूमते हुए नजर आए। ग्रामीणों ने ढाणी में रात्रि गश्त शुरू करवाने की मांग की है, ताकि चोरियों पर अंकुश लगाया जा सके। लोगों को इन्हें हटाने की मांग की है।