चिड़ावा के वार्ड-22 पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस:पार्षद कटेवा ने पूर्व पार्षद के बेटे के आरोपों को बताया निराधार, बोले- मुझे बदनाम करने की कोशिश है
चिड़ावा के वार्ड-22 पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस:पार्षद कटेवा ने पूर्व पार्षद के बेटे के आरोपों को बताया निराधार, बोले- मुझे बदनाम करने की कोशिश है

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के वार्ड 22 से पार्षद रहे भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अनूप भगेरिया के बेटे ईशु ने पार्षद योगेंद्र कटेवा के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने का मामला चिड़ावा थाने में दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि रिपोर्ट में बताया है कि नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव के दौरान कटेवा ने ईशु के पिता अनूप भगेरिया से 30 लाख रुपए लिए थे और एक महीने में लौटाने का वादा किया था, लेकिन रुपए कई बार मांगने पर भी अब तक नहीं लौटाए गए। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
इधर इस मामले में वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा ने बयान जारी कर इस मामले को दुर्भावना और राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि उन्होंने भगेरिया से किसी प्रकार के कोई रुपए नहीं लिए। उनको बेवजह बदनाम किया जा रहा है। इसको लेकर वे अपने वकील से सलाह कर आगे कार्रवाई करेंगे।