[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवामित्रो ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवामित्रो ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

मुख्यमंत्री के काफिले के आगे युवामित्रो को बहाल करने के लगाए नारे ।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका  

झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के झुंझुनूं आगमन पर युवामित्रो ने जिला अध्यक्ष विकास गुर्जर के नेतृत्व में हवाई पट्टी पर युवामित्रो को बहाल करने की मांग को लेकर व मुकदमे खारिज करने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा, जिला अध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि बीजेपी की सरकार आते ही दिसम्बर माह में मुख्यमंत्री शपथ लेते ही सबसे पहला काम युवामित्रो को हटाने का किया है, जिससे राजस्थान में 5000 युवामित्र बेरोजगार हो गए है, उसके बाद 72 दिनों तक शहीद स्मारक जयपुर पर और धरना प्रदर्शन किया और केबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के आवास पर भी 13 दिन धरना प्रदर्शन किया और 9 दिन केबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के आवास पर ओर 4 दिन शहीद स्मारक पर अनशन किया लेकिन सरकार को फिर भी रहम नही आया ।

जिला अध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि जब लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लगी थी तब सरकार के प्रतिनिधि मंडल से इस आश्वासन पर धरना समाप्त किया था कि लोकसभा चुनाव पूरे होते ही आपको बहाल कर दिया जाएगा और किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन के दौरान कोई भी मुकदमा दर्ज नही होगा, लेकिन सरकार अपने किये इस वादे को भूल कर युवामित्रो पर मुकदमा भी लगा दिया और अभी तक दिए हुए आश्वासन पर भी कोई काम नही हुआ, बेरोजगार युवामित्र दर दर की ठोकरें खा रहा है राजस्थान का ऐसा कोई मंत्री विधायक नही जिसके पास अपनी फरियाद लेकर नही गया हो, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नही हो रही है, इसलिए आज झुंझुनूं के सभी युवामित्रो ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन दिया है कि हमे जल्द से जल्द बहाल किया जाए और जो हम युवामित्रो पर मुकदमें लगे है उनको हटाया जाए ।

इस मौके पर नितेश खीचड़ , पिंटू कुमार , मयंक काजला , सचिन सैनी ओमप्रकाश सैनी, मुकेश कुमार, हारून, अमित कुमार, मुकेश दोचानिया, उमेश कुमार, सोयेब भाटी, प्रदीप बाबल, सुंदरपाल, अमन, पवन, रिशु डोटासरा, मनीता, बुगेश, पूनम आदि सैकड़ो युवामित्र उपस्थित रहे ।

Related Articles