जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नोरंगराम दयानन्द ढूकिया पैरामेडिकल संस्थान में राजस्थान चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित सहायक रेडियोग्राफर एवं लैब टेकनिशियन की भर्ती में चयनित हुये संस्था के छात्र/छात्राओं को साफा, प्रतिक चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया ।
इस मौके पर संस्था सचिव डॉ संदीप ढूकिया ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि चयनित छात्र/छात्राओं ने संस्था में अपनी शत – प्रतिशत उपस्थिति और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है ऐसे समारोह से उत्साह बढ़ता है और वे नई ऊचाईयों की ओर बढते हैं यह सम्मान प्रतिभाओं को ओर निखारने का काम करता है ।
इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुनिता ढूकिया ने चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं दी । मंच संचालन सुधीर कुमार ने किया । इस अवसर पर समस्त स्टाफ व छात्र/छात्रा मौजूद रहे ।