[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंतराष्ट्रीय सम्मान “ज्ञान विभूषण” “एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” से सम्मानित हुए डॉ राकेश वशिष्ठ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नई दिल्लीराज्य

अंतराष्ट्रीय सम्मान “ज्ञान विभूषण” “एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” से सम्मानित हुए डॉ राकेश वशिष्ठ

अंतराष्ट्रीय सम्मान "ज्ञान विभूषण" "एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड" से सम्मानित हुए डॉ राकेश वशिष्ठ

नई दिल्ली : धराधाम इंटरनेशनल और एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली एनसीआर में आयोजित कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त सैकड़ों नामांकन मैं से चयन कमेटी ने 30 प्रतिभाओं का चयन कर किया जिनमें से एक राजस्थान के जोधपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार और संपादकीय लेखक डॉ राकेश वशिष्ठ को उनके द्वारा उत्कृष्ठ संपादकीय लेखन और सामाजिक सेवा कार्यों के लिए उनको दिए अंतराष्ट्रीय “ज्ञान विभूषण सम्मान, को एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर सम्मानित किया गया।

नई दिल्ली एनसीआर स्थित ऑडिटोरियम में उनको आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के तहत डॉ राकेश वशिष्ठ को “ज्ञान विभूषण सम्मान -2024” एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित कर पीत अंगवस्त्र पहनाकर एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो (डा) नरेंद्र शर्मा कुलपति मद्र हुड विश्वविद्यालय रुड़की उत्तराखंड, आध्यात्मिक अतिथि गुरु लामा ज्ञाछो रिमपोचे प्रमुख सलाहकार खेल मंत्रालय नेपाल सरकार/अध्यक्ष बुद्धिष्ट वर्ल्ड पीस फाउंडेशन, डा पी के राजपूत लेखक/समाजसेवी प्रो. गोपाल सिंह वीरमणि, प्रो. वी के अग्निहोत्री, इंटरजीत शर्मा ख्यातिलब्ध समाजसेवी अमेरिका, दिनेश मणि मिश्रा क्षेत्रीय परिवहन सेवा गोरखपुर, डा. नारायण यादव निदेशक एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, डा एहसान अहमद निदेशक धरा धाम, साथ ही एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से संबंधित नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया से आए अतिथियों उपस्थित रहे कार्यक्रम को अनेक गणमान्य अतिथियों ने संबोधित किया।

सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ राकेश वशिष्ठ ने यह सम्मान अपने माता पिता गुरुजनों और परिवार को समर्पित कर सभी आयोजकों का चयन हेतु आभार प्रकट किया ज्ञात रहे अभी हाल ही में डॉ राकेश वशिष्ठ ”राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान” नई दिल्ली, “सत्यमेव जयते इंडियन मीडिया वारियर्स अवार्ड 2024” पिंक सिटी प्रैस क्लब जयपुर, द्वारा सम्मानित हो चुके हैं साथ ही अभी इनको अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने पत्रकार प्रकोष्ठ हिंदू पत्रकार महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है।

Related Articles