चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी की अध्यक्षता में कलक्टर कक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि जिले में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों का सफल संचालन किया जाए तथा आने वाले परिवादों का नियमित फीडबैक लें। सुनिश्चित करें कि आने वाले परिवादों में फरियादियों को गुणवत्तापूर्ण परामर्श मिले तथा वे बेहतर स्तर तक संतुष्ट हों।
उन्होंने कहा कि संकटग्रस्ट महिलाओंं को समुचित आश्रय, मेडिकल व विधिक सहायता मुहैया हो। महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए विभाग एवं सेवा प्रदाता संस्थाओं में सुविधाओं एवं निर्धारित मापदण्डों के लिए औचक निरीक्षण किया जाए। इसके साथ ही महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों पर कार्यरत परामर्शदाताओं को विभाग द्वारा निर्धारित मानदेय समय पर भुगतान किया जाए।
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान जिले में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों व सखी केन्द्र की प्रगति एवं प्राप्त प्रकरणों के बारे में विस्तृत चर्चा की। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने समिति के समक्ष महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस दौरान सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, डीवाईएसपी सुनील कुमार, आईसीडीएस उपनिदेशक नरेन्द्र शेखावत, एडीपीआर कुमार अजय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़, सीडीपीओ मुकेश तिवाड़ी, संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश, श्रम विभाग जिला प्रबंधक सुनिल वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।