[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्थिति पर रखें नजर, लगातार करें मॉनीटरिंग, नहीं हो लापरवाही : बिजेंद्र सिंह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्थिति पर रखें नजर, लगातार करें मॉनीटरिंग, नहीं हो लापरवाही : बिजेंद्र सिंह

जिला मुख्यालय पर हुई बारिश के मध्येनजर एसडीएम ने किया जौहरी सागर पंपिंग स्टेशन एवं गाजसर गिनाणी का निरीक्षण

चूरू : जिला मुख्यालय पर हुई बारिश तथा आगामी दिनों में बारिश की संभावनाओं के मध्येनजर जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने गुरुवार को जलभराव वाले क्षेत्रों एवं गाजसर गिनाणी का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान कमिश्नर अभिलाषा सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उनके साथ रहे।

अनाज की दुकानों में पानी घुस गया। जिससे दुकानों में रखी अनाज की बोरियां पानी में भीगने से खराब हो गई। - Dainik Bhaskar
अनाज की दुकानों में पानी घुस गया। जिससे दुकानों में रखी अनाज की बोरियां पानी में भीगने से खराब हो गई।

चूरू में बुधवार शाम हुई बारिश से गवर्नमेंट बाग्ला बॉयज स्कूल के सामने स्थित अनाज की दुकानों में पानी घुस गया। जिससे दुकानों में रखी अनाज की बोरियां पानी में भीगने से खराब हो गई। दुकानों में घुसे बरसाती पानी को लोग गुरुवार दोपहर तक लोग बाल्टियों से निकालते रहे।

दुकानदारों ने बताया कि बुधवार शाम बारिश होने के बाद तक दुकान पर बैठे थे। रात के समय वाहनों के आने जाने से बरसाती पानी दुकान में घुस गया। बरसाती पानी सरोठिया ट्रेडिंग कंपनी, जगदीश ट्रेडिंग कंपनी और बालाजी फ्लोर मील की दुकानों में पानी घुसने से गेहूं, बाजरा, चूरी, चना, जौ, चीनी, ग्वार और लाल मिर्च से भरी दो बोरियां खराब हो गई। उन्होंने बताया कि अनाज को सुखाने के लिए दुकानों में रखा गया है। वहीं बारिश के पानी से करीब तीन से चार लाख रुपए का नुकसान हो गया है।

व्यापारियों ने बताया कि यह तो प्री मानसून की बारिश थी। जिसने नगर परिषद और जिला प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। मानसून की बारिश अभी बाकी है। बाग्ला स्कूल के सामने पानी एकत्रित होने की समस्या सालों से हर बार नुकसान उठाना पड़ता है, लेकिन प्रशासन की ओर से समाधान की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई है। बारिश का पानी दुकान में घुस जाने से काफी नुकसान हुआ है। नुकसान की भरपाई किस तरह से होगी। गुरुवार दोपहर तक दुकानों में घुसा पानी मजदूरों से निकलवा रहे हैं।

Related Articles