बाबा त्रिवेणी दास गौशाला बेरी में गोसवामणी का आयोजन किया गया
बाबा त्रिवेणी दास गौशाला बेरी में गोसवामणी का आयोजन किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
बेरी : बेरी बाबा त्रिवेणी दास गौशाला बेरी में स्व. हरफूल मील की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ी संख्या में परिवार जन व गौभक्त व शुभचिंतक गौशाला में पहुंचे तथा गायों को मीठा दलिया, गुड़, पशु आहार खिला कर गौसेवा की। इस मौके पर उनके भाई रडमल व सुपुत्र रामकुमार व किरणकुमार मील के साथ परिवार के अन्य सदस्य व गांव के प्रबुद्ध जन व मामराज, बजरंग लाल, छोटू राम, महेश , बीजू, जे. पी. मील, राहुल, संदीप, राधाकृष्ण, महेंद्र, कैलाश, भंवर लाल पिलानिया, राजू खिचड़, गिरधारी सिंह चौहान, घासी राम सैनी, लालचंद गयाड, मुकेश महण, कुंभाराम गुर्जर, अमित, भंवर सिंह वैद्य, बनवारी लाल जांगिड़ व समस्त गौशाला कार्मिकों की तरफ से गौसेवा कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्रों ने गौशाला को 5100रू का आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। परिवार की तरफ से गौशाला को 150 मण चारे का सहयोग भी प्रदान किया गया। गौशाला प्रबंधन इस परिवार से प्राप्त सहयोगऔर गौशाला के प्रति भावात्मक जुड़ाव के लिए मील परिवार का आभार प्रकट करता है।