ई-ग्राम परियोजना के संबंध में दिया प्रशिक्षण
ई-ग्राम परियोजना के संबंध में दिया प्रशिक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग झुंझुनूं की ओर से बुधवार को पंचायत समिति मंडावा एवं झुंझुनूं में मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना पर ई ग्राम प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया। विभाग की उप निदेशक पूनम कटेवा ने बताया कि गांव-गांव तक राजकीय सुविधाओं की स्थिति व आमजन द्वारा इन सुविधाओं के उपयोग की निगरानी के लिए ई-ग्राम प्रणाली विकसित की गई। उक्त दोनों प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को ईजी-1 प्रपत्र में सूचना सही सटीक रूप से तैयार करने के दिशा निर्देश भी दिए गए। मंडावा का प्रशिक्षण विकास अधिकारी बलबीर सिंह ढाका की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा, सांख्यिकी निरीक्षक शीला कुमारी, सूचना सहायक निकिता सैनी, वरिष्ठ सहायक स्वाति शर्मा भी उपस्थित रहे। वहीं झुंझुनूं का प्रशिक्षण विभाग की उप निदेशक पूनम कटेवा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान सांख्यिकी निरीक्षक रेणु सैनी, वरिष्ठ सहायक स्वाति शर्मा व पंचायत समिति के सभी राजस्व ग्रामों के ई-ग्राम प्रभारी मौजूद रहे