[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सिखाई जाएगी ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सिखाई जाएगी ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग

छात्रों में ऑटोमोटिव स्किल को बढ़ावा देना ही प्रोग्राम का उद्देश्य

झुंझुनूं : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे अब ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सीखेंगे। इसके लिए सीबीएसई से जुड़े स्कूलों की कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को तीन समूह में बांटकर नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा। व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऑटोमोटिव कौशल विकास परिषद (एएसडीसी) ने नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड-2024 लांच किया है। सीबीएसई बोर्ड का मानना है कि इससे बच्चों का कौशल विकास होगा। साथ ही स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा पाने के बाद उत्तीर्ण बच्चों को रोजगार में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

सीबीएसई बोर्ड की ओर से स्कूलों में आयोजित इस नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड के सहारे काउंसिल ऑटोमोबाइल सेक्टर में छात्रों को प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उचित मंच प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम के जरिए बच्चे शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा वास्तविक दुनिया के परिदृश्य से भी रू-ब-रू हो सकेंगे। उन्हें रोजगारपरक शिक्षा मिलेगी, जिससे उनका तकनीकी ज्ञान भी बढ़ेगा। जानकारों के अनुसार व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीबीएसई की ओर से नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड लॉन्च किया गया है। इसके अंतर्गत बोर्ड ने कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों को शामिल किया गया है। ताकि वे पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक कौशल में भी पारंगत हो सकें।

नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड एक फ्री और ओपन प्रोग्राम है, जिसे ऑटोमेटिक स्किल डेवलपमेंट काउंसलिंग द्वारा लॉन्च किया गया है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच ऑटोमोटिव स्किल को बढ़ावा देना है। यह ओलंपियाड उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है, जो ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में अपने ज्ञान, विशेषज्ञता और प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमता का प्रदर्शन करना चाहते हैं। इस प्रोग्राम में सैद्धांतिक मूल्यांकन, व्यावहारिक प्रदर्शन और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को शामिल किया गया है। इस प्रोग्राम के जरिए छात्रों को ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के विशेषज्ञ से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार ओलंपियाड में हिस्सा लेने के लिए निबंधन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई है।

इस बीच कक्षा छह से 8, नवमी से 10वीं और 11वीं और 12वीं के बच्चों का तीन अलग समूह बनाया जाएगा। जून से सितंबर में राउंड-1, अक्टूबर से नवंबर में रीजनल स्तर पर और दिसंबर में फाइनल राउंड की प्रतियोगिता होगी। इस आयोजन के पीछे ऑटोमोबाइल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल का उद्देश्य छात्रों का कौशल विकास करना है। काउंसिल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कुशल कामगारों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने की दिशा में काम कर रहा है।

Related Articles