हरमाड़ा में विवादित बालाजी पैराडाइज और उम्मेदपैराडाइज मैरिज गार्डन व होटल को पुलिस ने किया सील
हरमाड़ा में विवादित बालाजी पैराडाइज और उम्मेदपैराडाइज मैरिज गार्डन व होटल को पुलिस ने किया सील

हरमाड़ा : क्षेत्र के जयपुर सीकर हाइवे स्थित जोड़ला के पास एक विवादितमैरिज गार्डन को मंगलवार को एडीएम के आदेश पर हरमाड़ा पुलिस ने सील करने की कार्रवाई की और नोटिस चस्पा किया है। पुलिस प्रशासन की गई इस कार्रवाई के दौरान मौके पर तमाशबीन लोगों की भीड़ लग गई।चौमूं एसीपी अशोक चौहान ने बताया कि हरमाड़ा थाना इलाके के सीकर रोड पर बालाजी पैराडाइज और उम्मेद पैराडाइज के नाम से मैरिज गार्डन और होटल बनी हुई है। जिसका पिछले 6 महीने से विवाद चल रहा है।
इसी क्रम में बार-बार प्रॉपर्टी का विवाद होने पर हरमाड़ा पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए विवादित विवाह स्थल को सीआरपीसी की धारा 145/46 के तहत न्यायालय अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर दक्षिणी जयपुर के समक्ष पेश किया। इस क्रम में एडीएम ने विवाह स्थल को सीज करने के आदेश जारी किए।आदेश पर कार्रवाई करते हुए हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीपसिंह ने विवाह स्थल के चार मुख्यदरवाजा पर ताले लगाकर सील करने की कार्रवाई कर नोटिस चस्पा किया है। हरमाड़ा थानाअधिकारी को रिसीवर नियुक्त किया है। इस प्रॉपर्टी पर त्रिलोकचंद कुमावत और सतवीर सिंह के बेटे अर्णव के बीच विवाद चल रहा हैं। कार्रवाई के दौरान चौमूं थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा, दौलतपुरा थाना अधिकारी मनीष शर्मा, विश्वकर्मा थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा सहित पुलिसलाइन का अतिरिक्त जाप्ता मौजूद रहा।