घर-घर जाकर छात्राओं के प्रवेश के लिए संपर्क करेंगे शिक्षक
जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास का जायजा लिया

नीमकाथाना : अनुसूचित जनजाति छात्रावास में छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने मंगलवार को छात्रावास का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूदोली में अनुसूचित जनजाति बाहुल्य वाले गांवों से इस वर्ग की छात्राओं का प्रवेश करवाने को लेकर स्टाफ की बैठक ली।
विद्यालय में कार्यरत प्रत्येक स्टाफ सदस्य को निर्देशित किया गया कि 26 जून को सुबह घर-घर जाकर विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाएं एवं अन्य बालिकाओं के माता-पिता, संरक्षकों से बात कर बच्चियों को अनुसूचित जनजाति छात्रावास में प्रवेश के लिए प्रेरित किया जाए, जहां रहना, खाना व अन्य सुविधाएं मुफ्त हैं। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि अनुसूचित जनजाति बालिकाओं का प्रवेश छात्रावास में करवाया जाए, जहां गुणवत्तापूर्ण भोजन, रहन-सहन व समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। कम से कम 2- 2 छात्राओं का प्रवेश करवाने के लिए बालिकाओं के अभिभावकों से व्यक्तिगत सम्पर्क किया जाए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, प्रधानाचार्य रोहिताश मीणा, जिला साक्षरता अधिकारी मुकेश कुमार जांगिड़ एवं सारिका यादव अध्यापक (महिला प्रेरक) उपस्थित रहे।