एसएफआई की बैठक में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर पर चर्चा
एसएफआई की बैठक में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर पर चर्चा

नीमकाथाना : छात्र संगठन एसएफआई की बैठक में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। नीमकाथाना जिले से बड़ी संख्या में छात्रों को सम्मेलन में शामिल करवाने पर रणनीति बनाई गई। जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 28 जून से सालासर चूरू में आयोजित होगा।
इसमें नीमकाथाना, खेतड़ी, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर व पाटन से बड़ी संख्या में एसएफआई कार्यकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन में शामिल होने को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की गई। बैठक में कॉलेजों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के बारे में भी बातचीत की गई। संगठन द्वारा कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की सहायता के लिए प्रवेश सहायता शिविर लगाने का फैसला किया गया।
इससे कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके। बैठक में जितेन्द्र यादव, कैलाश सुइवाल, गौतम गुर्जर, साधना सिंघल, किरण सैनी, विजेन्द्र ओला, प्रकाश सैनी, भरत कुमावत, सपना कल्याण, अंकित प्रधान, अमित यादव, सुनीता सैनी, मुस्कान मीणा, सीमा सैनी, मोनू जिलोवा, तीजा वर्मा, नीलम लांबा, मिंटू जांगिड, चिंटू, वंदना वर्मा व रविना शामिल थे। बैठक के दौरान एसएफआई के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया।