[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जोधपुर के ओसियां में मिला ट्रक सीकर से चोरी ट्रक:आरोपी ड्राइवर और खलासी फरार, एक पर 20 मामले दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जोधपुर के ओसियां में मिला ट्रक सीकर से चोरी ट्रक:आरोपी ड्राइवर और खलासी फरार, एक पर 20 मामले दर्ज

जोधपुर के ओसियां में मिला ट्रक सीकर से चोरी ट्रक:आरोपी ड्राइवर और खलासी फरार, एक पर 20 मामले दर्ज

सीकर : सीकर की सदर थाना पुलिस ने बीते दिनों ड्राइवर और खलासी द्वारा 16 टन लोहे के पाइपों से भरा ट्रक लेकर फरार होने के मामले में ट्रक को बरामद कर लिया है। हालांकि, ड्राइवर और खलासी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

फतेहपुर के अठवास निवासी सत्यनारायण ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शहीद वीरांगना भंवरी देवी पत्नी सहित जयपाल सिंह ने एक ट्रक लिया हुआ है। वह ट्रक सत्यनारायण संभालते हैं। सत्यनारायण ने अपने यहां 1 जून को ड्राइवर मांगीलाल विश्नोई निवासी खाबड़ा खुर्द,ओसियां, हाल निवासी बड़ा बांस मैदान,ओसियां को नौकरी पर रखा था। मांगीलाल के साथ उसका भांजा सुनील निवासी ओसियां भी खलासी का काम करने के लिए आ गया।

यह दोनों 14 जून को पंजाब की गोविंदगढ़ मंडी से पाईप लेकर सीकर के सेवद गांव के लिए रवाना हुए थे। इन्हें 16 जून को यहां माल डिलीवर करना था। लेकिन यह नहीं पहुंचे। दोनों ने मिलीभगत करके ट्रक और उसमें रखे माल को हड़प लिया। माल की कीमत करीब 15 लाख से ज्यादा है। सत्यनारायण के अनुसार पहले उनके यहां एक ड्राइवर नौकरी करता था उसके जरिए ही वह मांगीलाल से मिले थे।

सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की। पुलिस ने ट्रक की तलाश में सीकर, फतेहपुर, नागौर और चुरू के बीच आने वाले सभी टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ट्रक का ड्राइवर और खलासी दोनों जोधपुर में है। ऐसे में पुलिस टीम जोधपुर पहुंची। जब यहां पुलिस ने जोधपुर में ओसियां इलाके में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तो वहां पुलिस को स्कूल के पास ट्रक मिला। वहीं आरोपियों ने ओमप्रकाश विश्नोई के खेत में लोहे के पाइप छुपाए थे। जिन्हें भी बरामद कर लिया गया है। थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया के अनुसार ड्राइवर मांगीलाल के खिलाफ पूर्व में 20 मामले दर्ज है। ड्राइवर और खलासी दोनों ही अभी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।

Related Articles