एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम आयोजित
एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित हरित राजस्थान के अंर्तगत “एक पौधा अपनी मां के नाम ” कार्यक्रम के अंर्तगत कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बुहाना में राम किशन यादव सीबीईओ बुहाना के नेतृत्व में कार्यालय के समस्त कार्मिकों द्वारा एक पौधा गमले लगाकर कार्यालय में रखा । अरविन्द मान ब्लॉक समन्वयक, राजेश सोमरा आरपी, विजय कुमार यादव आरपी, सुलोचना, बबिता कंवर, सत्यपाल भालोठिया, सुनील जांगिड़ ओएस, हनुमान यादव, सत्यवती, गिरिराज शर्मा, शाहरूख, सुशील, कमलेश आदि कार्मिकों ने गमला भेंट किया।
अरविन्द मान ने बताया कि एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत् ये सरकार की एक अच्छी पहल है इससे कार्यालय की सुन्दरता बढ़ेगी तथा पर्यावरण शुद्ध होगा। राम किशन यादव ने बताया कि यह अभियान प्रत्येक विद्यालय तक चलाया जाएगा। इससे बच्चों में भी अच्छे विचार एवं संस्कार विकसित होंगे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द मान ने किया।