मुख्यमंत्री की सभा को लेकर विधानसभावार प्रभारी नियुक्त
मुख्यमंत्री की सभा को लेकर विधानसभावार प्रभारी नियुक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आगामी 27 जून को शहर के केशव आदर्श विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में होने वाली मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा की सभा को लेकर भाजपा ने ज़िले व विधनसभावार प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जानकारी देते हुए ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि भाजपा ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी की अध्यक्षता में स्थानीय मुनि आश्रम के पास पाटोदिया भवन में आयोजित भाजपा की बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री एव जयपुर संभाग के संगठन सहप्रभारी ओमप्रकाश बढ़ाना ने मुख्यमंत्री की सभा को लेकर पूर्व ज़िलाध्यक्ष दशरथ सिह शेखावत एव राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पुनिया को ज़िले का प्रभारी नियुक्त किया है। इसी क्रम में झुंझुनूं विधानसभा के लिए ज़िला महामंत्री सरजीत चौधरी, मंडवा के लिए प्यारेलाल ढुकिया, सूरजगढ़ रणवीर नाडा, पिलानी का मुरली मनोहर शर्मा, नवलगढ़ का सुनील सामरा, उदयपुरबाटी का ख्यालिराम गुर्जर व खेतड़ी के लिए शेर सिह निर्बान को प्रभारी नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री की सभा में आने वाली संख्या सहित सभी प्रकार की तैयारियों को लेकर आयोजित होने वाली विधानसभावार बैठकों में झुंझुनूं विधानसभा की बैठक बुधवार सुबह 10 बजे ज़िला कार्यालय में होगी।
झुंझुनूं विधानसभा की बैठक भाजपा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश बढ़ाना, भाजपा ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी एव ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा लेंगे। मांडावा विधानसभा की बैठक ज़िला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, राजेश बाबल एव जिला मंत्री महेंद्र चंदवा लेंगे। नवलगढ़ विधानसभा की बैठक विश्वंभर पुनिया, उदयपुरवाटी विधानसभा की बैठक की ज़िम्मेदारी प्रदेश विस्तारक योजना के राजेश गुर्जर एव जय सिह माँठ को दी है। पिलानी एव सूरजगढ़ विधानसभा की बैठक भाजपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष दशरथ सिह शेखावत लेंगे जबकि खेतड़ी विधानसभा की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच लेंगे। भाजपा ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा को लेकर पूर्व तैयारियों को लेकर प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश बढ़ाना 27 जून तक झुंझुनूं प्रवास पर ही रहेंगे।