[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मोबाइल वैन के माध्यम से झुंझुनूं मुख्यालय के शहर एवं गांवों में विधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मोबाइल वैन के माध्यम से झुंझुनूं मुख्यालय के शहर एवं गांवों में विधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा

मोबाइल वैन के माध्यम से झुंझुनूं मुख्यालय के शहर एवं गांवों में विधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता  : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिला मुख्यालय झुंझुनूं पर माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा संचालित मोबाईल वैन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझनूं सचिव प्रियंका पिलानियां के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं सचिव प्रियंका पिलानियां ने बताया कि मोबाइल वैन के माध्यम से झुंझुनूं मुख्यालय के शहर एवं गांवों में विधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा इस पर नियुक्त अधिवक्ता द्वारा गांव गांव, ढाणी ढाणी आदि स्थानों पर मोबाईल वैन के मार्फत पम्पलेटस वितरित कर तथा विधिक साक्षरता कार्यक्रमों के द्वारा आम जनता को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई 2024, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, स्थाई लोक अदालत, मध्यस्थता, बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम व तस्करी रोकथाम अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम अभियान आदि की जानकारी तथा नालसा एवं रालसा द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। उक्त मोबाईल वैन के द्वारा आज झुंझुनूं के प्रमुख स्थानों पर प्रचार – प्रसार किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं का स्टाफ एव अधिवक्तागण उपस्थित रहे । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं सचिव प्रियंका पिलानियां ने बताया कि माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देषानुसार दिनांक 13.07.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी अपने लंबित प्रकरण दर्ज करवाकर आपसी समझौते की भावना से निस्तारण करवा सकते है। इसी के साथ लोक अदालत में प्री-लिटिगेषन व डोर स्टेप काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

Related Articles