अमृत योजना के तहत मिले 4 करोड 65 लाख पेयजल हेतु स्वीकृत होने पर क्षेत्रवासियों ने किया विधायक का अभिनंदन
अमृत योजना के तहत मिले 4 करोड 65 लाख पेयजल हेतु स्वीकृत होने पर क्षेत्रवासियों ने किया विधायक का अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र में अमृत योजना के लिए राशि स्वीकृत होने पर ग्रामीणों की ओर से बुधवार को विधायक का नागरिक अभिनंदन किया गया। केंद्र सरकार की योजना शुरू होने से क्षेत्र के लिए पेयजल की समस्या को दूर किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच धर्मेंद्र सिंह थे, जबकि अध्यक्षता समाजसेवी हरिराम गुर्जर ने की।
कार्यक्रम में विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतडी का पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पेयजल के पर्याप्त संसाधन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। पूर्व में राज्य सरकार की ओर से कुंभाराम परियोजना का पानी खेतड़ी क्षेत्र में पहुंचाया गया था, लेकिन अधिकांश गांवों व ढाणियों में कुंभाराम परियोजना का पानी सही तरीके से नहीं पहुंच पाने के कारण उनके सामने पेयजल की समस्या बनी हुई है।
परियोजना का पानी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। इसके लिए व्यवस्था में सुधार करने के प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि अमृत जल परियोजना केंद्र सरकार की परियोजना है। जिसके तहत नीमकाथाना जिले के खेतड़ी क्षेत्र में 4 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से परियोजना का पानी घर घर पहुंचाया जाएगा। इस योजना के तहत डेढ़ से दो साल में पेयजल की समस्या का पूर्ण रूप से समाधान हो जाएगा। खेतड़ी क्षेत्र पर्यटन के रूप में अपार संभावनाएं रखता है। खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से मांग रखी जाएगी तथा खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित कर क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
ये रहे मौजूद
इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक गुर्जर का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर गजेन्द्र जलन्द्रा, बबलु अवाना, विश्वेन्द्र नालपुरिया, एडवोकेट रोहिताश मणकस, एडवोकेट महेन्द्र छावड़ी, डॉ. प्रभु राजोता, बलबीर खटाणा, नरेश, अनिल कुमार गुर्जर, विजेन्द्र यादव, सतीश खार्डिया, मुकेश टीबा, पुर्ण अवाना, हरपाल सिंह निर्वाण सहित अनेक लोग मौजूद थे।