दुधवा में आधार केंद्र की मांग
दुधवा में आधार केंद्र की मांग
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम पंचायत दुधवा नांगलिया के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर दुधवा के आईटी केंद्र में आधार सेंटर स्थापित करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में सभी काम आधार कार्ड के जरिए ही हो रहे है। तथा आए दिन करेक्शन के लिए बहुत परेशान होना पड़ता है। आधार अपडेट के लिए भी मेहाड़ा, खेतड़ी या नारनौल जाना पड़ता है। जिसमें समय व धन की बर्बादी होती है। यही नहीं आधार संचालक मुंह मांगे पैसे वसूल करते है। जिसकी वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही आधार केंद्र स्थापित करवाने की मांग की है।