नए सत्र में नए जोश व जूनून से करें काम,जयदीप झाझडिया
नए सत्र में नए जोश व जूनून से करें काम,जयदीप झाझडिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : शिक्षा विभाग के मंडावा ब्लॉक की मासिक निष्पादन समिति की बैठक सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित की गई। समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयदीप झाझडिया ने एजेंडा के प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत समीक्षा करते हुए नए सत्र के लिए पूरे जोश और जुनून से जुड़ जाने के निर्देश दिए।
ब्लॉक के सभी प्रधानाचार्य की उपस्थिति में गत सत्र के बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई तथा सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रधानों का सम्मान भी किया गया।
जिला प्रतिनिधि के रूप में एडीपीसी कार्यालय से एपीसी कमलेश तेतरवाल मीटिंग में उपस्थित रहे। उन्होंने यू डाइस के कार्य को लगभग पूरा करने के लिए सभी सीबीईओ ऑफिस व पीईओ को धन्यवाद देते हुए शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए तथा उसके बारे में आवश्यक तकनीकी जानकारी दी।
इसके अलावा भामाशाहों से जन सहयोग, वृक्षारोपण व प्रवेश उत्सव के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। सीबीईओ झाझडिया ने श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रधानों को बधाई दी लेकिन उन पीईओ को भी सावधान किया जिनके यहां विद्यालयों में बहुत कम नामांकन है। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर ऐसे विद्यालयों के संस्था प्रधानों को नोटिस दिए गए हैं, संबंधित पीईओ अपनी स्पष्ट टिप्पणी के साथ उन नोटिस का जवाब भिजवाएंगे वरना पीईओ जिम्मेदार होंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की कम नामांकन होने के बावजूद भी हमारे बच्चों का लर्निंग लेवल इतना कमजोर क्यों है यह विचारणीय विषय है। एक बार प्रवेश लेने के बाद यदि विद्यार्थी विद्यालय में नियमित नहीं आता है तो निश्चित रूप से हम उसके लिए जिम्मेदार हैं । वृक्षारोपण के लिए भी उन्होंने बताया कि चाहे हम वृक्षारोपण कम कर लें लेकिन लगाए गए वृक्ष हर हाल में जिंदा रहे ऐसी योजना बनाकर ही वृक्षारोपण करें।
संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए कि वे अपने कार्यालय, स्टाफ रूम, कक्षा कक्षो को साफ सुथरा रखें, विद्यालय परिसर भी हरा-भरा होना चाहिए, पौधों के गमले आपके परिसर में होने चाहिए तथा छायादार और फलदार पेड़ भी लगाने जरूरी है। एसबीईओ दामोदर जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आरपी लोकेश धायल, मुकेश दाधीच सहित ब्लॉक कार्यालय के कार्मिक भी उपस्थित रहे।