[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंदिर बिहारी जी कुंडा धाम बबाई को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए – डॉक्टर मीणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

मंदिर बिहारी जी कुंडा धाम बबाई को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए – डॉक्टर मीणा

मंदिर बिहारी जी कुंडा धाम बबाई को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए - डॉक्टर मीणा

बबाई : अरावली पर्वतमाला की उपत्यकाओं के मध्य अवस्थित मंदिर बिहारी जी कुंडा धाम बबाई के कुंड, मंदिर और पहाड़ की विशाल चट्टानों के अवलोकनार्थ प्रसिद्ध इतिहास वेत्ता और पुरातत्व विभाग के अन्वेषी सलाहकार प्रोफेसर डॉ मदन लाल मीणा पधारे। उनके यहां पधारने पर बबाई के इतिहासकार और वरिष्ठ पत्रकार गोविंद राम हरितवाल,शिल्पकार लीलाधार कुमावत,छायाकार प्रह्लाद मिश्रा ने मंदिर बिहारी जी कुंडा धाम में भाव भीना स्वागत किया और बबाई गांव का इतिहास पुस्तक की प्रति भेंट की।

इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में लगे शिलालेख का अध्ययन करने के बाद बताया कि यह मंदिर करीब 600 वर्ष से भी अधिक पुराना है। शिलालेख पर सफेदी कर दिए जाने से स्पष्ट पढ़ नहीं पाए, इसको साफ करने के लिए उन्होंने इतिहासकार हरितवाल को कुछ टिप्स बताएं और अगली बार इन्हें स्पष्ट पढ़ने का आश्वासन दिया । वर्तमान बिहारी जी मंदिर और कुंड के पास ही उन्होंने दो अन्य मंदिरों के अवशेषों की भी पहचान की, जिनको वर्तमान मंदिर से भी प्राचीन होना बताया।

प्रोफेसर डॉक्टर मीणा ने बताया कि वृंदावन के बाद ठाकुर जी (श्री कृष्ण) के सर्वाधिक मंदिर शेखावाटी अंचल में पाए जाते हैं । मंदिर बिहारी जी कुंडा धाम की प्राचीनता और लोगों की श्रद्धा का प्रमुख स्थल होने के कारण इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और प्रकृति परिवेश को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। यह क्षेत्र आयुर्वेद वनस्पति जगत का प्रमुख उद्गम स्थल है इसके विकास की यहां विपुल संभावनाएं हैं। जिससे रोजगार को बढ़ावा मिल सकता है।

Related Articles