ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर का समापन:एसपी ने किया 27 स्काउट्स और19 स्काउटर को सम्मानित
ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर का समापन:एसपी ने किया 27 स्काउट्स और19 स्काउटर को सम्मानित

नीमकाथाना : राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर का शनिवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी प्रवीण नायक नुनावत रहे।
ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर 17 मई से 22 जून तक चला। यह 9वां ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित हुआ था। जल सेवा शिविर बस स्टैंड पुलिया के पास और रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर 17 मई से 22 जून तक चला। सेवा कार्य में विभिन्न स्कूलों के स्काउट्स ने अपनी सेवाएं दी। 27 स्काउट्स और19 स्काउटर और जल सेवकों ने सेवा कार्य किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता दौलत राम गोयल ने की।

जल सेवा शिविर में सेवाएं देने वाले स्काउट गाइड, स्काउटर, भामाशाह, और सेवाएं देने वाले लोगों का एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
एसपी ने कहा जो बच्चा अनुसासन में रहता है वह बहुत आगे जाता है, भीषण गर्मी के दौर में प्यासे ट्रेन यात्रियों की प्यास बुझाई है इससे महान काम नही है इससे पता चल जाता है कि आप बच्चों के पास अनुसासन है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही निरंतर प्रयास करते रहने से जल्द मुकाम हासिल होता है।