वार्ड 22 व 23 को शहरी फीडर से जोड़ने की मांग, ज्ञापन दिया
वार्ड 22 व 23 को शहरी फीडर से जोड़ने की मांग, ज्ञापन दिया

नीमकाथाना : नगर परिषद के छावनी एरिया में स्थित वार्ड 22 व 23 को शहरी फीडर से जोड़ने की मांग को लेकर दर्जनों लोगों ने अधीक्षण अभियंता एवीएनएल को ज्ञापन दिया। डीवाईएफआई अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल लाल सैनी ने बताया कि टीबा मोहल्ला के वार्ड 22 व 23 के क्षेत्रों को शहरी फीडर में शामिल नहीं किया गया है। यहां बिजली आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों के अनुसार होती है। रात के समय घंटों बिजली नहीं मिलती। इससे भीषण गर्मी में शहरी क्षेत्र के लोग परेशान रहते हैं।
नगरपरिषद के इन दो वार्डों के एरिया को ग्रामीण लाइन से जोड़ा गया है। इसको लेकर सहायक अभियंता व अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिए हैं। इससे पहले वार्डवासियों ने कलेक्टर व एसडीएम को भी ज्ञापन दिए थे। लेकिन मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
शहरी लाइन से नहीं जोड़ने पर वार्डवासियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान निगम कार्यालय पर वार्डवासियों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। ज्ञापन देने वालों में मुकेश सोमावत, ग्यारसीलाल सैनी, लालचंद सैनी, बिहारीलाल सैनी, रणजीत सैनी, मुकेश सैनी, रमेश गुवारिया, बिमला देवी, माया देवी, बनवारीलाल, जयप्रकाश, निशा, जयराम, रमेश कुमार, लक्ष्मी तंवर, सीताराम, रामू चेतीवाल आदि लोग थे।