172 वें दिन नहर आन्दोलन को नौजवान सभा नवलगढ़ का समर्थन
172 वें दिन नहर आन्दोलन को नौजवान सभा नवलगढ़ का समर्थन

चिडावा : चिडावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सुरेश कुमार यादव कलगांव की अध्यक्षता में आज 172 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर भीषण गर्मी के बावजूद भी दूर दूर से पधार रहे हैं शेखावाटी जन बहुत ही उत्साह से आते हैं और आन्दोलन में पानी की हर तर्क सुनते व सुनाते हैं तथा आक्रोश पैदा करते हैं सरकार, उसकी ढील व कारगुजारियों से तंग आकर आन्दोलन में पूरे तन मन धन,से समर्थन करने आते हैं इसी क्रम में ही एक परिवार आज 40 किलोमीटर दूर सिरसला से आया बच्चों सहित धरने पर बैठे एवं आस्वासन दिया कि हम आपके साथ हैं। गर्मी से रोते बच्चे को स्तनपान के बहाने चुप करवाकर नारे लगा रही है शेखावाटी की वीर नारी। अतः सरकार को ये तो जरूर चेतना है कि इसबार पानी के लिए जंग तो लडेंगे ये लोग शेखावाटी के लाडले पिछे नहीं हटेंगे।
धरने पर सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष नौजवान सभा नवलगढ़ से हरिसिंह बुरडक ने पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसान का साथ देंगे और पुछे जाने पर कहा कि वैसे तो शान्ति से सरकार को झुकाऐंगे लेकिन जरूरत पड़ी तो शहीदे आजम भगतसिंह की राह पर भी चलेंगे और पहली गोली नौजवान सभा खाऐगी सीना तानकर आगे रहेंगे। पानी लाकर शेखावाटी को बचाने में हमारी शहादत भी हुई तो कोई गम नहीं होगा। माँ एक बार जन्म देती है और एकबार मरना होता है तो वीरों की तरह मातृभूमि को बचाने के लिए लडकर मरेंगे तो आने वाली पीढियां याद तो रखेंगी। अतः सरकार बहाने छोड़ पानी देने का रास्ता साफ करने का कार्य धरातल पर करे। आजतक शेखावाटी को पानी के नाम पर केन्द्र, हरियाणा व राजस्थान सरकारों ने ठगने के सिवा कुछ नहीं किया। परन्तु अब नहीं, बहुत सहन कर लिया।
धरने पर आज किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, महामन्त्री मदनसिंह यादव, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, ताराचंद तानाण, जयन्त चौधरी, भूपेश, नरेश, रौनक, सौरभ सैनी, नन्दकिशोर यादव, नितिन योगी, नवीन बराला, शैलेश बसेरा, करण कटारिया, रामसिंह पायल, लिलाधर सुनिता, जयसिंह, पण्ड्या, चिन्टू, बुलबुल, रामेश्वर मैनाना, महेन्द्र कुमावत, हेमन्त आदि उपस्थित रहे।