[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कलेक्टर बोले-नीट-आईआईटी ही जिंदगी नहीं है, बच्चे इसमें उलझ गए:नेता और अधिकारियों ने स्टूडेंट्स के साथ किया योग, ठंडी-मीठी छाछ पिलाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कलेक्टर बोले-नीट-आईआईटी ही जिंदगी नहीं है, बच्चे इसमें उलझ गए:नेता और अधिकारियों ने स्टूडेंट्स के साथ किया योग, ठंडी-मीठी छाछ पिलाई

कलेक्टर बोले-नीट-आईआईटी ही जिंदगी नहीं है, बच्चे इसमें उलझ गए:नेता और अधिकारियों ने स्टूडेंट्स के साथ किया योग, ठंडी-मीठी छाछ पिलाई

सीकर : सीकर जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग की ओर से एसके स्कूल के ग्राउंड में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। 2 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स और शहर के लोगों ने योग किया। योग के बाद सामाजिक संस्थाओं की ओर से स्टूडेंट्स व आमजन को ठंडी-मीठी छाछ पिलाई गई।

कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी, एसपी भुवन भूषण यादव, सीकर एसडीएम जय कौशिक, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने स्टूडेंट्स व आमजन के साथ मिलकर ने सुबह सात बजे से प्राणायाम व आसन किया। हालांकि, सरस्वती ने कुर्सी पर बैठकर योग किया। डॉ. रविन्द्र धाबाई ने योग कराया। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा ने किया।

योग करते हुए सीकर जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी व एसपी भुवन भूषण यादव।
योग करते हुए सीकर जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी व एसपी भुवन भूषण यादव।

एसपी एक टांग पर खड़े होकर लड़खड़ाए

एसपी भुवन भूषण यादव से वृक्षासन योग प्रणायाम नहीं हो पाया। एसपी एक टांग पर खड़े होकर लड़खड़ाते नजर आए। एसपी के साथ खड़े कलेक्टर कमर चौधरी ने योग के सभी आसन और प्राणायाम बखूबी किए। योग को लेकर स्टूडेंट में भी उत्साह देखने को मिला। लड़के-लड़कियों ने बढ़-चढ़कर कर योग में हिस्सा लिया।

एसके स्कूल ग्राउंड में योग करते हुए स्टूडेंट्स।
एसके स्कूल ग्राउंड में योग करते हुए स्टूडेंट्स।

तनाव मुक्ति के लिए योग और मेडिटेशन जरूरी

कलेक्टर ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते। वहीं बच्चे नीट-आईआईटी में ही उलझकर रह गए हैं। नीट-आईआईटी ही जिंदगी नहीं है। बच्चों को तनाव से बाहर आना होगा जिसके लिए योग व मेडिटेशन करना आवश्यक है। कलक्टर ने कहा कि योग हमें मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है। हमें दिन में कम से कम 1 घण्टे तक आवश्यक रूप से योग करना चाहिए।

एसपी भुवन भूषण यादव से वृक्षासन प्राणायाम नहीं हो पाया। वे एक टांग पर लड़खड़ाते नजर आए।
एसपी भुवन भूषण यादव से वृक्षासन प्राणायाम नहीं हो पाया। वे एक टांग पर लड़खड़ाते नजर आए।

स्वच्छता की दिलाई शपथ

योग कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कलक्टर ने मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। पूर्व सांसद ने स्टूडेंट्स को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। मनसुख रणवां स्मृति संस्थान की ओर से अथितियों को पौधे वितरित किए गए। सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्टूडेंट्स व आमजन को योग के बाद ठंडी-मीठी छाछ पिलाई गई।

योग करते हुए सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती।
योग करते हुए सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती।
बेबी प्लांट अभिलाषा रणवां द्वारा पौधे वितरित किए गए।
बेबी प्लांट अभिलाषा रणवां द्वारा पौधे वितरित किए गए।
योगाभ्यास करती हुई एक छात्रा।
योगाभ्यास करती हुई एक छात्रा।
योग करते हुए पुलिसकर्मी।
योग करते हुए पुलिसकर्मी।

Related Articles