अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय महादेवी खेडवाल अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिमला के प्रांगण में शुक्रवार, 21 जून को प्रातः 7:00 से 8:00 तक योग दिवस के अवसर पर सैकड़ों लोगों को पिटीआई सुनीता व आयुर्वेद चिकित्सक डॉ निकिता गुप्ता व पूर्व शारीरिक शिक्षक रामनिवास यादव ने योग करवाएं।
इस अवसर पर राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सभी तरह के योग करवाए गए। लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेकर योग् किए। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ निकिता गुप्ता ने लोगों को बताया कि योग से किस प्रकार रोगों का उपचार होता है उस पर विस्तृत जानकारी प्रदान की, तथा उन्होंने कहा कि योग को हमारे जीवन में अपनाना चाहिए जिस प्रकार हम खाना खाते हैं तथा पानी पीते हैं यह अनिवार्य होता है इसी प्रकार हमें योग को भी अपने जीवन में अनिवार्य करना चाहिए। जिससे हम स्वस्थ व कुशल रह सके। इस अवसर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ जगदीप यादव ने भी विभिन्न प्रकार की बीमारियों से संबंधित लोगों से संबंधित जानकारियां प्रदान की तथा उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में योग को अवश्य अपनाना चाहिए। आप सभी नियमित योग करें ताकि आपकाजीवनखुशहाल बना रहे।कार्यक्रम को विद्यालय प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा ने भी संबोधित किया।