ककराना गुलाबपुरा के ग्रामीण पहुंचे पानी की समस्या लेकर उदयपुरवाटी विधायक सैनी के आवास पर
ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए विधायक सैनी ने अधिकारियों को दिए निर्देश तुरंत हो समाधान।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र में हो रही इस भीषण गर्मी में पानी व बिजली की कठोर समस्या को देखते हुए। ककराना गुलाबपुरा के ग्रामीण अपनी समस्या लेकर विधायक भगवाना राम सैनी से मिले। श्रीराम सैनी गुलाबपुरा का कहना है कि ग्राम पंचायत ककराना की गुलाबपुरा ढाणी में पीने के पानी की समस्या बढ़ती जा रही है जिसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे पानी के नि:शुल्क टैंकर समय पर नहीं पहुंच पा रहे ना ही किसी प्रकार से पानी की सप्लाई दी जा रही है व अभी तक भी जल जीवन मिशन का काम भी पंचायत में अधूरा पड़ा है जिसके साथ ही रात में हो रही बिजली में कटौती से भी परेशान ग्रामीण अपनी समस्या बताई।
विधायक सैनी ने तुरंत एक्शन लेते हुए अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान करने के निर्देश कहा समस्या का समाधान तुरंत हो जिससे की जनता को राहत मिल सके। इस मौके पर अशोक सैनी, नरेश सैनी बांकली, श्रीराम, बद्री प्रसाद किशोरपुरा, छाजुलाल सैनी गुलाबपुरा, सोहन लाल सैनी, रघुवीर सैनी, आशीष सैनी, राहुल सैनी आदि लोगो ने विधायक से मिलकर क्षेत्र की समस्या बताई।